Political News

गायघाट में राजद की अहम बैठक, पांचू महासेठ फिर से चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

गायघाट (मुज़फ्फरपुर), 2 जून 2025 — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को गायघाट प्रखंड में अपनी संगठनात्मक ताक़त का प्रदर्शन करते हुए एक अहम बैठक आयोजित की, जिसमें सर्वसम्मति से पांचू महासेठ को एक बार फिर प्रखंड अध्यक्ष चुना गया।

बैठक का आयोजन जननायक कर्पूरी भवन, गायघाट में किया गया जहाँ सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्यवाही को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी उमेश कुशवाहा ने संचालित किया। उनके साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू पटेल मौजूद रहे।

इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के डेलीगेट्स व वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। सभी की सहमति से पांचू महासेठ को दोबारा अध्यक्ष पद सौंपा गया। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया।

विधायक ने दिए चुनावी संदेश

इस मौके पर गायघाट के विधायक निरंजन राय ने पांचू महासेठ को बधाई देते हुए कहा,

“आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को गाँव-गाँव तक मज़बूत करना प्राथमिकता है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे लालू यादव और तेजस्वी यादव की बातों को जनमानस तक पहुँचाएं।”

उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती ही आने वाले समय में राजद की सफलता की कुंजी बनेगी।

आदर्श सिंह ने जताया विश्वास

राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आदर्श सिंह ने भी महासेठ को फिर से अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका नेतृत्व क्षेत्र में संगठन को और सक्रिय बनाएगा।

बैठक में मौजूद प्रमुख चेहरे

बैठक में कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता अरविंद राय, जिला महासचिव फूलबाबू राय, पूर्व प्रमुख शिव शंकर राय, प्रधान महासचिव राहुल यादव, मीडिया प्रभारी मो० रेहान शेख, नवीन कुमार, पन्नीलाल राय, विकास सिंह, जयप्रकाश यादव, कुशेश्वर महतो, और धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!