बड़गांव से शंकरपुर-तेपड़ी तक की सड़क का शिलान्यास, राशि कटौती को लेकर राजद नेताओं ने जताई नाराज़गी

TV24 News: मुज़फ्फरपुर ज़िले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव से शंकरपुर होते हुए तेपड़ी तक की 10.75 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास शनिवार को किया गया। इस सड़क के निर्माण के लिए ₹8.24 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
गायघाट 88 विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री निरंजन राय ने इसका विधिवत भूमिपूजन एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

पहले स्वीकृत ₹14.99 करोड़ की योजना घटाकर ₹8.24 करोड़ कर दी गई: राजद
इस मौके पर राजद नेताओं ने नाराज़गी जताते हुए सरकार पर योजना में भारी कटौती करने का आरोप लगाया।
नेताओं का कहना है कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, तब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के माध्यम से इस सड़क को चौड़ीकरण सहित ₹14.99 करोड़ की लागत से निर्माण हेतु स्वीकृत कराया गया था।
सरकार बदलते ही इस योजना को रोक दिया गया और अब ₹8.24 करोड़ की सीमित राशि में काम हो रहा है। इससे क्षेत्रीय जनता को ठगा गया है।

राजद ने उठाया विधानसभा में मुद्दा, किया धरना प्रदर्शन
राजद नेताओं ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में प्रश्नोत्तर के दौरान कई बार सरकार का ध्यान आकर्षित किया और एक दिवसीय धरना भी आयोजित किया गया था।
अब भी वे इस सड़क के चौड़ीकरण और पूर्व नियोजित बजट की बहाली की माँग को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष की चेतावनी दे रहे हैं।

कार्यक्रम में राजद के कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम मे मुख्यरुप से राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सहनी, जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर कुशवाहा, जिला महासचिव विनय कुमार यादव, उमेश कुशवाहा, उप प्रमुख उमेश राय, रामेश्वर कुशवाहा, गोपाल शर्मा, धीरज कुमार, विनय पाठक, मो० सज्जाद, ब्रह्मदेव कुशवाहा, शौकत अली मुन्ना, गायघाट अध्यक्ष पांचु महसेठ, बबलू कुमार, सुरज राय, युवा अध्यक्ष मनोज राज, कटरा अध्यक्ष विकास यादव, पूर्व जिला पार्षद फूल बाबू राय, जिला प्रवक्ता अरविंद राय, पप्पू कुशवाहा, प्रशांत पाठक, अनवारुल हक, इत्यादि लोग शामिल थे।
