TV24 Breaking

गायघाट: युवा सम्राट ग्रुप की पहली बैठक सम्पन्न, विकास और एकजुटता पर हुई चर्चा

TV24 News: गायघाट विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आज जारंग पूर्वी पंचायत भवन में गायघाट विधानसभा स्तरीय युवा सम्राट ग्रुप की पहली बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए युवाओं ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और गायघाट के समग्र विकास में उनकी भूमिका को मजबूत करना रहा। इसमें इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि युवा जाति और राजनीतिक दल की सीमाओं से ऊपर उठकर एक मंच पर आएं और समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनें।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि युवाओं को सही दिशा में कैसे मार्गदर्शन दिया जाए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

बैठक में उपस्थित प्रमुख युवा प्रतिनिधियों में शामिल थे:

  • आदित्य कुमार साहिल (युवा समाजसेवी)
  • विपिन सिंह और अभय सिंह (हसना)
  • जयशंकर कुंवर (मनपर)
  • रंजीत प्रसाद सिंह (बागाखाल)
  • सरपंच ओमप्रकाश चौधरी (रामनगर)
  • अविनाश कुमार (बंदरा नुनफारा)
  • सचिन सिंह (शकरवारा)
  • अमर गुप्ता (गायघाट)
  • गोपाल कुमार (दहिला)
  • मुकेश सिंह सिंगर, यसबंत मोनू (पटशर्मा)
  • शशि रंजन कुमार (दुर्गा नगर)
  • धीरज रोहन, विकास कुमार, छोटन, अभिनव, विशाल पटेल, जनक भगत (जारंग पूर्वी)
  • अमरजीत सिंह (मैठी)
  • सुमित कुमार (ककरिया)
  • रूपम कुमार (हसना)

युवा सम्राट ग्रुप ने इस बैठक के माध्यम से एक संदेश दिया कि आने वाले समय में गायघाट की राजनीति में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी और यह संगठन युवाओं को एकजुट कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य करेगा।

रिपोर्ट: [Rohan Tiwari / TV24 News]
स्थान: गायघाट, मुज़फ़्फ़रपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!