TV24 Breaking
बेनीबाद: सियारी पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत…

गायघाट, मुजफ्फरपुर: बेनीबाद थाना स्थित एनएच-27 पर सियारी पुल के समीप मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। दुर्घटना में गायघाट निवासी बबलू कुमार (25) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बबलू सियार चौर में गेहूं की कटाई कर रहे थे। दोपहर में वह मजदूरों के लिए खाना लेकर खेत की ओर जा रहे थे, तभी सियारी पुल के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
