अभाविप ने सोशल मीडिया पर अश्लीलता और छात्राओं की असुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी…

TV24 News Desk: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गायघाट नगर इकाई ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल होने और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इस संबंध में परिषद के कार्यकर्ताओं ने बेनीबाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

अभाविप नगर मंत्री आशुतोष कर्ण ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे समाज में भय और शर्मिंदगी का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्व छात्राओं को प्रलोभन देकर अनैतिक कार्यों में फंसा रहे हैं। विरोध करने पर उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाती हैं, जिससे छात्राएं मानसिक तनाव का सामना कर रही हैं। कई बार ऐसी घटनाएं उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती हैं।

परिषद के सदस्य रोहित ठाकुर ने प्रशासन से मांग की कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक गोपनीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। साथ ही, महिला पुलिसकर्मियों को छात्राओं के साथ समन्वय के लिए नियुक्त किया जाए और सभी स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाए।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो परिषद छात्रहित में प्रखंड स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सुमन, अजीत, उज्ज्वल, जयप्रकाश समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह मुद्दा क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है।
