एनएच-27 पर भीषण हादसा: बैटरी रिक्शा में आग लगने से महिला की मौत, कई झुलसे

मधुबनी के डुमरियाही गांव के लोग थे सवार, SKMCH में भर्ती, एक और की हालत नाजुक
TV24 News: गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर बेरुआ कट के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 6:30 बजे एक बैटरी चालित रिक्शा में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक महिला की ज़िंदा जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाही गांव निवासी कमरून निशा (पति मो० जाहिद) के रूप में हुई है।

इस हादसे में कम से कम 6 अन्य लोग झुलस गए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मुज़फ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिक्शा में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और कुछ ही पलों में वह आग की लपटों में घिर गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग विकराल हो चुकी थी। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने और सवारों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गायघाट एसआई श्रीकांत चौरसिया ने जानकारी दी की टोटो में सात लोग सवार थे। जिसमे से एक की मौत हो गई, हालाकि अन्य जो घायल थे उनके एसकेएमसीएच भेज दिया गया। बाकी जांच पड़ताल की जा रही है।

ख़बर लिखे जाने तक एक अन्य झुलसे व्यक्ति की भी मौत की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
गायघाट थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और बैटरी रिक्शा की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके।
इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं घायल परिजनों के हालात नाज़ुक बने हुए हैं।