BSF जवान पाकिस्तान में गिरफ्तार! भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव…

TV24 News Desk: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच फिरोजपुर बॉर्डर पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गलती से भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया, जहां पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया।
◆ किसान निगरानी के दौरान पार की जीरो लाइन:
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब BSF जवान खेतों में गेहूं की फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था। ये किसान नो-मेंस लैंड में खेती कर रहे थे, जो कंटीली तार से पहले स्थित होती है। BSF के जवान अक्सर किसानों के साथ ‘किसान गार्ड’ के रूप में तैनात रहते हैं।
बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण जवान पेड़ की छांव में बैठने के लिए आगे बढ़ा और गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान सीमा में चला गया। इस दौरान पाक रेंजर्स ने उसे देख लिया और उसे पकड़कर उसका हथियार भी जब्त कर लिया।

◆ फ्लैग मीटिंग जारी:
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग शुरू की। बुधवार रात तक फ्लैग मीटिंग जारी रही और जवान को रिहा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह किसान कंबाइन मशीन के साथ गेहूं काटने गए थे और उनके साथ दो BSF जवान भी निगरानी के लिए मौजूद थे। तभी यह चूक हुई। हालांकि, अब तक BSF की ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
