TV24 Breaking

बेनीबाद: दंपति के विवाद में पत्नी की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप – जांच में जुटी पुलिस!

TV24 News Desk: बेनीबाद थाना क्षेत्र के तेजौल गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान कंचन देवी (30-35 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी शादी करीब 10 साल पहले तेजौल निवासी रुपेश कुंवर से हुई थी। दंपति के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं – भवेश (5 वर्ष), जूही (3 वर्ष) और राधा (1.5 वर्ष)।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नवरात्रि के अवसर पर कंचन देवी अपने मायके, पियर थाना क्षेत्र के नूनफरा गांव गई थीं, जहां बड़े बेटे भवेश का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ था। मायके से लौटने के बाद पति रुपेश CNG ऑटो खरीदने के लिए पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और मारपीट होने लगी।

Expert Comment: घरेलू हिंसा मामलों में सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता सिंह कहती हैं – “कई बार महिलाएं दबाव में आकर अत्याचार सहती रहती हैं। ऐसे मामलों में समय पर हस्तक्षेप जरूरी है ताकि जान बचाई जा सके।”

घटना की सूचना मिलने के बाद बेनीबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति घटना के बाद से फरार है।

मृतका के भाई गौतम ने आरोप लगाया कि रुपेश लंबे समय से CNG ऑटो के लिए बहन पर दबाव बना रहा था, और मना करने पर आए दिन मारपीट करता था। उन्होंने यह भी बताया कि हत्या के बाद रुपेश ने मायके वालों को फोन कर कहा कि कंचन की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की महिला की संदिग्ध मौत मामले में मृतका के परिजनों द्वारा पति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, घटना के बाद से ही पति फरार है, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है, पुलिस हर बिंदुओ पर बारीखी से जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!