TV24 Breaking

भाजपा नेता व व्यवसायी के घर हथियारबंद बदमाशों का हमला, लूटपाट और हत्या की कोशिश…

TV24 News Desk: बेनीबाद: गायघाट दक्षिणी मंडल भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष एवं उन्नति इंडेन ग्रामीण गैस वितरक के प्रोपराइटर प्रशांत ठाकुर के घर शुक्रवार देर शाम बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया। जांता गांव स्थित उनके आवास पर लगभग दस की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर लूटपाट और हत्या की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों के पास पिस्टल सहित अन्य हथियार थे। घर में घुसते ही अपराधियों ने प्रशांत ठाकुर से गैस एजेंसी के कलेक्शन के पैसे लूट लिए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए प्रशांत ठाकुर ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह घर से बाहर निकलकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया।

गेट बंद होते ही घबराए बदमाश छत के रास्ते भागने लगे। इसी दौरान पांच अपराधी छत से कूदने के कारण घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं कुछ अपराधी हथियार और लूट के पैसे लेकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धीरेंद्र कुमार, विनय कुमार ठाकुर, पवन कुमार ठाकुर, सरोज कुमार एवं कन्हैया कुमार के रूप में की गई जो समस्तीपुर जिले के चकमहेसि थाना के बख्तियारपुर के रहने वाले है।

घटना की सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रशांत ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों की तत्परता से कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी होना पुलिस और प्रशासन के लिए राहत की बात मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!