Uncategorized

राजद युवा शक्ति एकजुट, मिलर हाई स्कूल बैठक को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

TV24 News Desk: गायघाट प्रखंड अंतर्गत कर्पूरी भवन के प्रांगण में युवा राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले युवा चौपाल कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाना और आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाना था।

बैठक की अध्यक्षता राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने की, जबकि संचालन कटरा युवा प्रखंड अध्यक्ष सोनू चौधरी ने किया। इस अवसर पर युवा राजद जिला अध्यक्ष नीतीश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में बंदरा युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, बब्लू यादव, राहुल यादव, बिट्टू कुमार, सूरज राय, प्रेम शंकर सहनी, प्रभात, बादल, करण, ज्योतिष, चंदन, नंदकिशोर ठाकुर, अमरजीत, मुकेश कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने पटना में होने वाले कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। युवा राजद नेताओं ने कहा कि इस बैठक से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।

— संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!